अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर का चार्टर नाइट समारोह 28 सितंबर को शाम 7:30 बजे वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में क्लब अध्यक्ष लायन अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस को चार्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर चार्टर सदस्यों को सम्मानित कर उनके हाथों केक कटाया जाएगा । क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल 3233 के मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन लायन मनीष शाह एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग होंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन रमेश तापड़िया को बनाया गया है ।

0 टिप्पणियाँ