अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अजमेर द्वारा आज एक भव्य मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए, जिनमें युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुख्य कैंप तेरापंथ भवन, सुंदर विलास में लगाया गया, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रक्त जीवन का दान है, रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है।” देवनानी ने शिविर में उपस्थित युवाओं के साथ संवाद किया और रक्तदाताओं के साथ सेल्फी लेकर उन्हें प्रेरित भी किया।
इस विशेष अवसर पर आयोजित तीनों कैंपों में लगभग 150 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। तेरापंथ भवन स्थित कैंप में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ब्लड बैंक का सहयोग रहा। इसी तरह महावीर स्मारक सेवा समिति के सहयोग से समिति परिसर में आयोजित शिविर में मित्तल हॉस्पिटल ब्लड बैंक से सहयोग प्राप्त हुआ। वरुण सागर रोड स्थित कोठारी क्लासेस पर भारत विकास परिषद के सहयोग से लगाए गए कैंप में क्षेत्रपाल हॉस्पिटल ब्लड बैंक,
तीनों स्थानों पर स्थानीय समाजसेवियों, व्यापारियों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
रक्तदान शिविर के दौरान माहौल पूरी तरह उत्साहपूर्ण रहा। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया और समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया। इस अवसर पर उपस्थित तेरापंथ युवक परिषद, अजमेर के अध्यक्ष करण छाजेड़ ने कहा कि यह आयोजन समाज के सहयोग से सफल हुआ है और आगे भी परिषद समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्य समिति के सदस्य और तेरापंथ सभा के मंत्री ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने आज, 17 सितंबर, पूरे देश में करीब ढाई हजार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। संस्था पूर्व में भी एक ही दिन में ढाई लाख यूनिट रक्त संग्रहित कर विश्व कीर्तिमान बना चुकी है।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक छाजेड़ ने बताया कि इस बार भी संगठन ने देशभर में व्यापक स्तर पर रक्तदान को जनआंदोलन का रूप दिया। आज के मेगा ड्राइव का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव से किया। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में आयोजित शिविर में स्वयं रक्तदान कर इस अभियान को समर्थन दिया। अजमेर के रक्तदान शिविर के संयोजक सिद्धार्थ छाजेड़ ने बताया कि इस तरह अजमेर में आयोजित यह आयोजन न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रेरणादायी बन गया। तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री वीरेंद्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि संस्था द्वारा किए गए इस प्रयास ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि “रक्तदान – महादान” है और समाज के हर वर्ग को इसमें भाग लेना चाहिए।
इस ड्राइव ने यह साबित किया कि जब समाज सेवा और मानवता की भावना से कार्य किया जाता है, तो हजारों लोग स्वयं ही आगे आते हैं और एक नई मिसाल कायम करते हैं। शिविर में सकल जैन समाज से दादावाड़ी अध्यक्ष विक्रम सिंह पारख, वैशाली नगर संस्था के मंत्री पारसमल जैन, रिखब सुराणा, राजकुमार ललवानी, प्रवीण जैन, लाभचंद श्रीश्रीमाल, सभा कोषाध्यक्ष विमल श्रीश्रीमाल, गौतम श्रीश्रीमाल, अनिल छाजेड़, अजित श्रीश्रीमाल, राजेश छाजेड़, रेखा मेहता, भावना जैन, मोहित छाजेड़, वेदांशु छाजेड़, आदित्य लोढ़ा, वरुण पितलिया, तरुण पितलिया, प्रकाश पितलिया, महेंद्र सुराणा, मदनलाल गेलड़ा, मोनिका लोढ़ा, वरुण जैन, राजेश छाजेड़, प्रिंस छाजेड़ आदि अनेक समाज जन और रक्तदाता उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ