Ticker

6/recent/ticker-posts

संगीत महोत्सव 21 को, अजमेर संगीत जगत की 25 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

संगीत महोत्सव 21 को, अजमेर संगीत जगत की 25 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मां सरस्वती संगीत साधना केंद्र एवं क्रेजी सिंगर्स परिवार की ओर से 21 सितंबर को बोर्ड ऑफिस के सभागार में अजमेर संगीत महोत्सव 2025 आयोजित होगा।

कार्यक्रम के तहत संगीत साधना सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें अजमेर संगीत जगत की 25 प्रतिभाओं का सम्मान होगा।

इनमें संगीत गुरू पंडित आनंद वैद्य, पीटर डेविड, मधुलिका नाग, सोनू माथुर, अनिल कुमार जैन, ए बी एल माथुर, राज माथुर, ललित शर्मा, अनिल चौहान, राजीव अग्रवाल, हेमंत शर्मा, रमेश सोनी, राजेंद्र काकडा, फरहाद सागर, मंगल कश्यप, भावना शर्मा, दीपू सोलंकी, उमेश यादव, दिनेश शर्मा, रवि टिलवानी, नवनीत पंजाबी, हंसिका पारीक, रेहान पटेल, राहुल भटट एवं मोहन खंडेलवाल का अजमेर में गीत संगीत के क्षेत्र को आगे बढाने में अतुलनीय योगदान देने के लिए सम्मान होगा।

सम्मान समारोह प्रवक्ता अमिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अरजीत सिंह के साथ गाए अजीबो गरीब सोंग फेम बॉलीवुड सिंगर हंसिका पारीक होंगी। हंसिका पारीक ने अरजीत सिंह सहित कई सिंगर्स के साथ गाने गाए हैं, कई फिल्मों में गाने रीलिज हो चुके हैं। इसके साथ ही मुंबई से गजल सिंगर रेहान पटेल भी कार्यक्रम में अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे।

कार्यकम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह शेखावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागाीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड करेंगे। विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी सुनील दत्त जैन, महेन्द्र मित्तल, डॉ गणेशी लाल अग्रवाल, डॉ अक्षय राज गोयल होंगे। कार्यक्रम 21 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे प्रारंभ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ