अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एक सार्वजनिक बैंक के साथ संयुक्त तत्वावधान में अजमेर कारखाना में कर्मचारियों के मध्य एनपीएस - यूपीएस जागरुकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
इस सत्र का लक्ष्य अजमेर कारखाना समूह में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को एनपीएस -यूपीएस के लाभों और इनकी विशेषताओं से परिचित कराना है। इसके कर्मचारियों को इस शिविर में भाग लेने और इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है क्योंकि यह कर्मचारियों को अपने भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के बारे में निर्णय लेने में मदद करेगा। सत्र में एनपीएस- यूपीएस के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा एवं अन्य जानकारी भी प्रदान की जा रही है। सत्र का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक का रखा गया है।
अजमेर कारखाना समूह में 24 व 25 सितंबर को विद्युत कारखाना, तथा 26 सितंबर को सामान्य भंडार में इस सत्र का आयोजन किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ