अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन गुरूवार को नाका मदार शॉपिंग सेंटर के पास मधुबन पार्क में किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त देशल दान ने बताया कि स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक घंटा-एक साथ अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इनमें स्वच्छता शपथ, श्रमदान कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत नगर निगम सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया जाएगा। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वेस्ट टू वंडर आइटम्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सीटीयू पॉइंट का रूपांतरण तथा सेल्फी वॉल स्थापित की गई है। नगर निगम की महिला स्वच्छता सैनानियों के साथ डांडिया कार्यक्रम रखा गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र पर एकत्र कपड़ों का संग्रहण एवं वितरण होगा।

0 टिप्पणियाँ