अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के पिता श्रद्धेय स्वर्गीय सूरज सिंह रावत के निधन पर शुक्रवार को उनके मुहामी स्थित निवास पर नियमित श्रद्धांजलि बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, विधायक श्री गोवर्धन वर्मा, विधायक श्री ललित यादव, विधायक श्री अंशुमान भाटी, विधायक श्री देवी सिंह शेखावत, विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम, विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष पराक्रम राठौड़, पूर्व जज एच आर कुड़ी, पूर्व अध्यक्ष आरपीएससी श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक अशोक लाहोटी, अध्यक्ष पूर्व विधायक संघ जीतराम चौधरी, पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज एवं संजय नरूका, पूर्व विधायक प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला, पूर्व कुलपति बीकानेर विवि डॉ. बीआर छीपा, पूर्व कुलपति जोधपुर विवि डॉ. सीके शेखावत, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री बीरम देव सिंह, पूर्व खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह नाचणा, अरडका गौशाला महाराज शिवरतन शरण, चित्रकूट धाम उपासक पाठक महाराज, राष्ट्र सेवा समिति अजमेर से पूनम राणा, पंचशील सेवा समिति से राजेन्द्र व्यास, नारायण टीटी कॉलेज से नवीन चौरसिया, न्यूज़ इंडिया ए वन एवं इंडिया वॉईस से केके सिंह, गायत्री महाविद्यालय से डॉ. सुरेश वैष्णव, रमा वैकुंठ कॉलेज नया रंगजी मंदिर से सत्यनारायण रामावत सहित जिलेभर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, धर्मगुरू, प्रदेश पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।
सभी ने श्रद्धेय सूरज सिंह रावत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन आदर्शों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि माननीय श्रीमान सुरेश सिंह जी रावत सा एवं परिवार, परम आदरणीय बाऊजी श्री सूरज सिंह रावत के देव लोक गमन से मन को अत्यंत पीड़ा एवं आघात पहुंचा। बाबूजी सत्य निष्ठ, धार्मिक व आदर्शवादी व्यक्ति थे। उनके गुणों को हम सभी आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर हों। इस दुख की घड़ी में कर्मचारी संघ पूरा बोर्ड परिवार आपके साथ है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि पूरे परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की क्षमता तथा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
नियमित श्रद्धांजलि बैठक में उपस्थित सभी ने कहा कि स्वर्गीय सूरज सिंह रावत का व्यक्तित्व सादगीपूर्ण, धार्मिक एवं समाज सेवा को समर्पित रहा। उनकी स्मृतियां आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगी।

0 टिप्पणियाँ