अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वी क्लब अजमेर आशीर्वाद द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को वी क्लब अजमेर आशीर्वाद की ओर से वी डॉ. सरला देवनानी के निवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिका नीलू वारयानी और रेखा हंसराजानी को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर व नारियाल भेंट कर सम्मानित किया।
वी क्लब अध्यक्ष लक्ष्मी रानी झा ने बताया शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। डॉ. राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था। उन्होंने छात्रों से उपहार लेने के बजाय इस दिन को शिक्षकों के सम्मान में समर्पित करने की इच्छा व्यक्त की थी। कार्यक्रम में शिक्षकों के महत्व और उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर परमेघा, नीलू सरला का उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ