अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव का आयोजन आगामी ’’26 से 30 अक्टूबर’’ तक अजमेर शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों में होने जा रहा है। यह आयोजन शहर के खिलाड़ियों के लिए खेल भावना और एकता का बड़ा मंच साबित होगा। इस क्रिकेट महोत्सव में अजमेर नगर निगम के वार्डों के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें भारी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष संपत सांखला ने बताया वॉक रेस्टोरेंट पर एक बैठेक आयोजित कर इस पर कार्यक्रम को की रूपरेखा बनाई गई इसमें तय किया गया कि क्रिकेट महोत्सव का शुभांरभ 25 अक्टूबर, 2025 को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ सांय 4 बजे किया पटेल स्टेडियम पर किया जायेगा।
क्रिकेट महोत्सव को ग्राउंड कमेटियों व तकनीकी टीम के साथ स्वामी कॉम्प्लेक्स के बैंक्विट हॉल 23 अक्टूबर, 2025 को सांय 5 बजे बैठक रखी गई है जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जायेगा
संरक्षक डॉ. प्रियशील हाडा ने बताया कि 26 से 30 अक्टूबर 2025 तक होने वाले मैचों के ड्रा 24 अक्टूबर को निकाने जायेगे। वार्डों के पंजीकरण फार्म समिति के पास जमा हो चुके हैं। जिसका डाटा तैयार किया जा रहा है।
शहर के विभिन्न मैदानों में नॉक आउट आधार पर लेदर की सफेद बॉल से रंगीन ड्रेस में ट्रफ पीच पर सभी मैच खेले जाएंगे। विजेताओं व उपविजेता टीमों को नगद राशि के साथ ट्रॉफी व अनेक पुरस्कार दिए जाएंगे व सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मिडिया के अनेक प्लेट फॉर्म पर किया जाएगा।
बैठक में शैलेन्द्र सिंह परमार, मुकेश कुमार खीची, कंवल प्रकाश किशनानी, अनुज शर्मा, विनीत लोहिया, अशोक गुप्ता, सुमन साहू, रमेश एच लालवानी सहित सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ