Ticker

6/recent/ticker-posts

संपूर्ण भारतीय रेल में ओवरऑल पंक्चुअलिटी में अजमेर मंडल को प्रथम स्थान

संपूर्ण भारतीय रेल में ओवरऑल पंक्चुअलिटी में अजमेर मंडल को प्रथम स्थान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम छह माह (अप्रैल से सितंबर) की अवधि में अजमेर मंडल ने सभी प्रकार के यात्री गाड़ियों के समग्र समयपालन ( ओवरआल पंक्चुअलिटी) में पूरे भारतीय रेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  अजमेर मंडल के परिचालन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा यात्रियों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने में लगातार सतत् प्रयास किया जा रहा है। 

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने परिचालन विभाग के अधिकारियों वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक भारती भारद्वाज, मंडल परिचालन प्रबंधक  विपिन यादव व सहायक परिचालन प्रबंधक अमर झा व अवधेश कुमार सहित मंडल के सभी रेल कर्मचारियों को इस उपलब्धि की बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार की उपलब्धियों को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहने का आह्वान किया है।ट्रेनों में  बेहतर समयपालन परिचालन विभाग की मुख्य भूमिका के अंतर्गत  संकेत एवं दूरसंचार, वाणिज्य, यांत्रिक सहित अन्य रेलवे विभाग भी प्रत्यक्ष अथवा  परोक्ष रूप से शामिल होते हैं। उल्लेखनीय है कि रेलगाड़ियों का समयपालन एक व्यवस्था है जो सुनिश्चित करती है कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलें। इसका मतलब है कि ट्रेनें निर्धारित प्रस्थान और आगमन के समय से बहुत ज़्यादा देर न करें। यह परिचालन दक्षता, उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम, एआई-संचालित समय-निर्धारण और निवारक रखरखाव जैसे विभिन्न उपायों द्वारा सुनिश्चित किया जाता है।श्रेष्ठ समयपालन के अंतर्गत समय की पाबंदी यात्रियों के भरोसे को बनाए रखने, परिचालन को सुचारू रखने और रेलवे के अन्य कार्यों को प्रभावी ढंग से चलाने में मदद करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ