Ticker

6/recent/ticker-posts

भव्य शोभायात्रा में लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई के साथ-साथ अहिल्या बाई रही आकर्षण के केंद्र

भव्य शोभायात्रा  में लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई के साथ-साथ अहिल्या बाई रही आकर्षण के केंद्र

भव्य शोभायात्रा  में लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई के साथ-साथ अहिल्या बाई रही आकर्षण के केंद्र

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा स्थापना के 90 वर्ष में प्रवेश के निमित शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो रामनगर से प्रारंभ होकर विभिन्न चौराहों पर शस्त्र प्रदर्शन कर वापस पंचौली चौराहे पर संपन्न हुआ । 

शोभा यात्रा के बाद विजयादशमी उत्सव मनाया गया,  जिसमें प्रांत सेवा प्रमुख  दर्शना ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि श्रीराम ने रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की ।  साथ ही साथ आज का दिन हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है क्योंकि विजयादशमी पर ही सेविका समिति की 1936 में स्थापना हुई , इसप्रकार आज हम 90 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ rss जिस प्रकार पुरुषों  का संगठन है , उसी प्रकार राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं के बीच काम करती है । शाखा के माध्यम से यह संगठन अनुशासन , चरित्र निर्माण के साथ-साथ देशभक्त सेविकाओं का निर्माण करते हुए समाज के भीतर सेवा के कई कार्य कर रही है ।

दर्शना  ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए कुछ बिंदुओं को लेकर उनके मध्य जायेंगे , जिसे हमने पंच परिवर्तन का नाम दिया है । जैसे सामाजिक समरसता, पर्यावरण रक्षा, नागरिक कर्तव्य, कुटुंभ प्रबोधन एवं स्व का जागरण । 

 कुटुंभ प्रबोधन द्वारा परिवार में दादा दादी , ताऊ ताई, चाचा चाची थे परंतु अब परिवार पति - पत्नी तक ही सीमित रहने लगा है । अब आधुनिकता के नाम पर  परिवार छोटे हो रहे हैं  जो गलत है । 


पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमें जागरूकता की आवश्यकता है । आज बच्चे स्कूल में पानी की बोतल ले जाते हैं , आने वाले दिनों में ऑक्सीजन  सिलेंडर भी ले जाना होगा । हम प्रत्येक वर्ष कम से कम 2 पेड़ अवश्य लगाएं ऐसा संकल्प लें ।


नागरिक कर्तव्य  के विषय में बताया कि अधिकार तो सबको याद रहता है किंतु हमारे कर्तव्य भी सबको याद रखना आवश्यक है । भारत माता के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है ।


शोभायात्रा में रानी लक्ष्मीबाई  एवं विभिन्न क्रांतिकारी महिलाओं के रूप में नवयुवतियां तलवार, दंड तथा यष्टि के साथ विभिन्न साहसिक प्रदर्शन कर रही थी ,समाज ने कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।  महानगर कार्यवाहिका  पूनम राणा ने बताया कि समिति के स्थापना के 90 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था । जिसमें कई महिला संगठनों ने भी भाग लिया जिनका उन्होंने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में लीलामणि गुप्ता, मंजू लालवानी, ऋतु परिहार, रतन देवी, सीमा पाराशर , दीपिका गर्ग  ने भाग लिया।  शोभायात्रा का नेतृत्व वर्षा लालवानी एवं सृष्टि गर्ग ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ