अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को मनाया जा रहे सीपीआर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 14 अक्टूबर को अजमेर रेलवे अस्पताल के सभागार में रेलवे अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ तथा रोगियों तथा उनके परिजनों के लिए सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी चौधरी के निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह तथा वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रिया गर्ग द्वारा उपस्थित 70 प्रतिभागियों को हैंड्स ऑनली (कंप्रेशन ऑनली) सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मेनीकिन पर सीपीआर का अभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की हृदय गति रुक जाने से तुरंत ही उस व्यक्ति को सीपीआर किए जाने पर तथा समय पर अस्पताल पहुंचाने पर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है ।
अजमेर रेलवे अस्पताल में पूर्व में भी सीपीआर प्रशिक्षण के आयोजन किए जाते रहे हैं। सीपीआर जागरूकता सप्ताह के दौरान आने वाले दिनों में रेलवे के अन्य स्थानों पर भी सीपीआर प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ