Ticker

6/recent/ticker-posts

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया अजमेर मंडल का दौरा

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया अजमेर मंडल का दौरा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ  मंगलवार को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर गलताधाम पूजा एक्सप्रेस से अजमेर स्टेशन पहुंचे और अजमेर स्टेशन के विकास और अन्य प्रमुख बुनियादी ढाँचे के कार्यों व स्टेशन पर जारी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक  दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनूप शर्मा, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) उत्तर पश्चिम रेलवे संदीप जैन सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे तत्पश्चात महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे  अमिताभ ने अजमेर डी यार्ड और मदार डिपो का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने अजमेर मंडल कार्यालय पहुंचकर मंडल अधिकारियों के साथ बैठक की। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने महाप्रबंधक अमिताभ को अजमेर मंडल पर जारी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ