Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्कर क्षेत्र की सड़कों के स्थायी मरम्मत कार्य हेतु 316 लाख रुपये की स्वीकृति जारी

पुष्कर क्षेत्र की सड़कों के स्थायी मरम्मत कार्य हेतु 316 लाख रुपये की स्वीकृति जारी

मंत्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंसा पर मिली बड़ी सौगात

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के सतत प्रयासों और संवेदनशील पहल पर राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र की भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के स्थायी मरम्मत कार्य के लिए 3 करोड़ 16 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है।

मंत्री रावत ने बताया कि हाल ही में पुष्कर क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण कई महत्वपूर्ण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे आमजन को आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तत्काल सार्वजनिक निर्माण विभाग को इन सड़कों के स्थायी मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया था, जिनकी स्वीकृति जारी हो गई है।

मंत्री रावत द्वारा अजमेर से पुष्कर बाड़ी घाटी सड़क 30 लाख रूपए, डुमाड़ा से भांवता पीसांगन सड़क 40 लाख रूपए, पीसांगन से पिचौलिया पुष्कर सड़क 15 लाख रूपए, गेगल से बुबानी सड़क 87 लाख रूपए, एनएच-8 से सेंदरिया सड़क 18 लाख रूपए, गेगल से रामनेर ढाणी सड़क 18 लाख रूपए, होशियारा से कुचील सड़क 63 लाख रूपए, दांता से बीर सड़क 35 लाख रूपए, बीर चौराहा से काना खेड़ी सड़क 10 लाख रूपए सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत कराए गए है।

मंत्री रावत ने कहा कि इन सभी सड़कों के मरम्मत कार्यों को शीघ्र ही धरातल पर प्रारंभ कराया जाएगा। इससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह स्वीकृति क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पुष्कर विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में यातायात और आर्थिक गतिविधियों को सशक्त बनाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ