अवैध खनन की रोकथाम पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
विभागों को समन्वित रूप से सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान) मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए सभी विभाग अभियान मोड में समन्वित, योजनाबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही विशेष जांच टीम को सक्रिय करते हुए खनन माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसमें अधिक से अधिक आर्थिक क्षति पहुंचे जैसे संपत्ति एवं उपकरणों की ज़ब्ती की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग, ड्रोन सर्वे सहित आधुनिक तकनीकों के उपयोग, नदी के पाट क्षेत्र की विशेष निगरानी, संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापना तथा वैकल्पिक मार्गों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की किसी भी सूचना पर संबंधित विभाग त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई करें। समस्त विभाग समन्वय के साथ सयुक्त रूप से कार्यकारी करे। इससे जिले में अवैध खनन की हर संभावना पर प्रभावी रोक लग सकेगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त निशा सहारण सहित खनन, परिवहन, वन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ