Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने ई-बस योजना की जानी प्रगति

जिला कलक्टर ने ई-बस योजना की जानी प्रगति

जिला कलक्टर ने ई-बस योजना की जानी प्रगति

रूट चार्ट एवं बस डिपो निर्माण की प्रगति की हुई समीक्षा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इलेक्ट्रिक बस संचालन पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम महापौर बृजलता हाडा ने भी ई-बस संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आयोजित विस्तृत चर्चा में भाग लिया। बैठक में ई-बस रूट चार्ट तथा जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर रूट अंतिम रूप देने को लेकर विमर्श हुआ। 

जिला कलक्टर ने कहा कि वरुण सागर से दौराई रूट सहित विभिन्न मार्गों पर प्राप्त सुझावों को संकलित कर समिति द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि रेट निर्धारण पर भी चर्चा हुई। इसमें बाजार दर के आधार पर किराया संरचना तय करने पर सहमति बनी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों का रंग निर्धारित करने के लिए बस निर्माता कंपनी द्वारा गुलाबी, नीला, हरा एवं सफेद सहित अन्य विकल्प प्रस्तुत किए गए। बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद नीले रंग पर सर्वसम्मति बनी। सभी आगामी ई-बसेें अब नीले रंग में संचालित होंगी। इससे पूरे शहर में बसों की एकरूप एवं आधुनिक पहचान सुनिश्चित होगी।

जिला कलक्टर द्वारा नौसार घाटी स्थित प्रस्तावित ई-बस डिपो के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सिविल वर्क की प्रगति बढ़ाने एवं कांपाउंड वॉल का शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आरसीसी फुटिंग और ओएचएसआर कार्य की गति बढ़ाने को कहा। उन्होंने जीएसएस, चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग, हाई टेंशन लाइन बिछाने सहित शेष कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में वरुण सागर दोराई रूट को तबीजी तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई एवं इसे रिकॉर्ड में लिया गया। इसके साथ ही ई-बस सेवा के लिए किराया संरचना पर समिति की अनुशंसाओं पर भी विचार किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देशल दान, अतिरिक जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, परिवहन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ