Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएलओसी बैठक में सम्भागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने दिए निर्देश

डीएलओसी बैठक में सम्भागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने दिए निर्देश

डीएलओसी बैठक में सम्भागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने दिए निर्देश

सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ बनाए

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तरीय निगरानी समिति (डिस्टि्रक्ट लेवल ओवरसाइट कमेटी) की बैठक गुरुवार को संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

बैठक में अजमेर संभाग के सभी जिलों की सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, डेटा स्टोरेज, मेंटेनेंस शेड्यूल ऑडिटिंग और एसएचओ स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्या की व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में डीएलओसी के विनिर्दिष्ट कर्तव्यों के अनुरूप जिलेवार पुलिस थानों में स्थापित कैमरों की संख्या, कार्यशील कैमरों, खराब कैमरों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। खराब कैमरों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज का स्टोरेज अधिकतम समय तक सुरक्षित रखने के लिए कहा।

सम्भागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने बैठक में निर्देश दिए कि सीसीटीवी सिस्टम के स्टोरेज मैकेनिज्म को और सुदृढ़ बनाया जाए। मैंटेनेंस की आवृत्ति बढ़ाई जाए। सभी पुलिस थानों में नियमित तकनीकी ऑडिट एवं औचक निरीक्षण सुनिश्चित किए जाएं। एसएचओ स्तर पर सीसीटीवी संचालन, रखरखाव और रिपोर्टिंग में उत्तरदायित्व स्पष्ट होना चाहिए। साथ ही मैंटेनेंस रजिस्टर का व्यवस्थित रख-रखाव अनिवार्य किया जाए। सीसीटीवी प्रणाली केवल निगरानी के लिए ही नहीं है, बल्कि मानवाधिकार संरक्षण और पारदर्शिता का महत्वपूर्ण स्तंभ है। इसकी विश्वसनीयता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देना आवश्यक है।

बैठक में अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार मीणा, मेयर ब्रजलता हाडा उपस्थित रहे। अन्य जिलों के जिला प्रमुख, मेयर नगर निगम एवं अध्यक्ष नगर परिषद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ