Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) की प्रगति का किया गया निरीक्षण

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) की प्रगति का किया गया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के कार्यों का शुक्रवार का जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी  लोक बन्धु द्वारा शुक्रवार को अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने मालियान सैनी पब्लिक विद्यालय में स्थित भाग संख्या 135,136,137 के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। स्थानीय बीएलओ एवं सुपरवाईजर से प्रगति की जानकारी ली। इनके साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी  गरिमा नरूला भी थी।

इसी प्रकार भजनगंज क्षेत्र में भी परिगणना प्रपत्र के सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों को जानकारी प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र को संग्रहित करने की प्रक्रिया को जांचा। मतदाताओं के साथ वार्तालाप किया। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण में वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदाता के लिए परिगणना प्रपत्र (ईएफ) तैयार किए गए हैं। इनमें मतदाता के वर्तमान मतदाता सूची में दर्शाए गए आवश्यक विवरण शामिल होंगे। इसमें मतदाता का नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या आदि पूर्व मुद्रित रहेगा। बीएलओ प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र वितरित करेंगे। बीएलओ वर्ष 2002 की मतदाता सूची के अनुसार मतदाता को अपने नाम अथवा अपने रिश्तेदार के नाम के साथ मिलान एवं लिंक करने में सहयोग करेंगे। परिगणना प्रपत्र में मतदाता की पुरानी फोटो पूर्व मुद्रित रहेगी। इसके पास मतदाता को अपनी नवीनतम रंगीन फोटो परिगणना प्रपत्र पर चिपकानी होगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई भी दस्तावेज मांगे जाने की आवश्यकता परिगणना चरण के दौरान नहीं होगी। परिगणना प्रपत्र जमा कराने वाले समस्त मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में शामिल होंगे। गणना पूर्ण होने के पश्चात विगत एसआईआर से मिलान या लिंकिंग नहीं होने वाले मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा नोटिस जारी किया जाकर पात्रता की जांच की जाएगी। इसी के आधार पर पात्र नागरिकों के नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाएंगे। साथ ही अपात्र पाए गए व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे।

इसी प्रकार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी द्वारा पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कायड ग्राम पंचायत के भाग संख्या 139, 140 एवं 141 के मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया। इन मतदान केन्द्रों पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओं से घरों की संख्या, मैपिंग, वितरित गणना प्रपत्र, संग्रहित गणना प्रपत्र, हेल्प डेस्क पर वांलिटियर्स बीएलए 2 की उपस्थिति की समीक्षा की। बीएलओं को समयबद्ध और सटीक रूप से कार्य पूरा करने के निर्देश प्रदान किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का आधार है। इसलिए इस कार्य को पूर्ण स्वच्छता पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ सम्पन्न किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ