Ticker

6/recent/ticker-posts

वंदे मातरम्@150 : वन्दे मातरम् रन का हुआ आयोजन

वंदे मातरम्@150 : वन्दे मातरम् रन का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदेमातरम् रन एवं वंदेमातरम् थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम केकड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित किए गए। वंदे मातरम् रन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी से महाराणा प्रताप सर्किल तक समय प्रातः 7.30 बजे आयोजित की गई। इसमें शहर के आम नागरिक, युवा, विद्यार्थी, तथा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। इस देशभक्ति के कार्यक्रम में लगभग 350 से अधिक व्यक्तियों ने अपनी जन-भागीदारी निभाई। इसके साथ ही सायं 4 बजे वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरपालिका रंगमंच केकड़ी में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गायन से हुआ। इसी दौरान विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, अति. जिला कलक्टर केकड़ी एवं उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, पुलिस उपाधीक्षक केकड़ी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ