Ticker

6/recent/ticker-posts

वंदे मातरम्@150 : जिला स्तरीय प्रदशर्नी राजकीय संग्रहालय में


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
वंदे मातरम्@150 के आयोजनों में जिला स्तरीय प्रदशर्नी का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा राजकीय संग्रहालय में किया गया। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि यह प्रदशर्नी वंदे मातरम्@150 कार्यक्रमों के आयोजनों तक आगन्तुकों को देश प्रेम का संदेश देती रहेगी। इसका अवलोकन अधिकतम नागरिकों को करना चाहिए। यह प्रदशर्नी वन्दे मातरम् के बारे में महापुरूषों के विचारों से अवगत करवा रही है। साथ ही राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की विकास यात्रा को भी देखा जा सकता है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक भानू प्रताप सिंह गुर्जर, सहायक निदेशक संतोष प्रजापति, पुरातत्व विभाग के क्यूरेटर अक्षत जैन सहित अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ