Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण

मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की चर्चा

बीएलए की भूमिका है महत्वपूर्ण : लोक बन्धु

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु द्वारा शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। इसमें बीएलए की भूमिका एसआईआर के लिए महत्वपूर्ण बताई गई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलए की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए समस्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त BLA 2 को आगे बढ़कर  बीएलओ का सहयोग किया जाए। इससे मतदाताओं की मैपिंग 2002 की मतदाता सूची की के साथ आसानी से होगी। क्षेत्र में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपलब्ध है। इनका उपयोग बीएलए एवं बीएलओ आवश्यकतानुसार ले सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण में 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। इसके तहत जिले में अब तक लगभग 63.67 प्रतिशत की भौतिक मैपिंग पूर्ण हो चुकी है। बीएलओ ऐप के माध्यम से 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 75.47 प्रतिशत एवं 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के 52.16 प्रतिशत निर्वाचकों की मैपिंग की गई है। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 62.11 प्रतिशत, पुष्कर में 67.35 प्रतिशत, अजमेर उत्तर में 55.76 प्रतिशत, अजमेर दक्षिण में 54.98 प्रतिशत, नसीराबाद में 74.01 प्रतिशत तथा केकड़ी में 67.78 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है। 

उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र वितरित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया है। जिले के 15 लाख 7 हजार 499 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र प्रिंट कर बीएलओ को उपलब्ध करवाए गए है। इनमें से 18.48 प्रतिशत प्रपत्र बीएलओ ने घर-घर जाकर वितरित कर दिए है। यह संख्या 2 लाख 78 हजार 652 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बैठक में मान सिंह गौड़ की ऑनलाईन मैपिंग मौके पर करवाई गई। इसके लिए 2002 की मतदाता सूची में ऑनलाईन नाम खोजकर ओटीपी के माध्यम से ऑनलाईन मैपिंग कर परिगणना प्रपत्र डीजीटाईज किया गया। 

बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी गई। लोकबंधु ने कहा कि यह विशेष पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपनी जानकारी की पुष्टि करें ताकि भविष्य के चुनाव में उनका मताधिकार सुरक्षित रहे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, उपाध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार लालवानी, महामंत्री राजेश घाटे, महेन्द्र चौधरी, हितेश डाबरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बिपिन बेसिल, प्रवक्ता कमल वर्मा, मुजफ्फर भारती, गजेन्द्र सिंह रलावता, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गणपत लाल बारोलिया, बीएलए प्रथम विक्रम सिंह कालोत एवं जिला प्रभारी मिश्री लाल हरवाल सहित प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ