Ticker

6/recent/ticker-posts

814वां उर्स : सड़क पर कूड़ा नहीं हो इकठ्ठा, अजमेर नगर निगम ने रखवाए डस्टबिन

814वां उर्स : सड़क पर कूड़ा नहीं हो इकठ्ठा, अजमेर नगर निगम ने रखवाए डस्टबिन

814वां उर्स : सड़क पर कूड़ा नहीं हो इकठ्ठा, अजमेर नगर निगम ने रखवाए डस्टबिन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स के झंडे की रस्म बुधवार शाम को अदा की गई। सालाना उर्स को लेकर अजमेर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया। अजमेर नगर निगम ने सड़क को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अनूठी पहल की। दरगाह जाने वाले मार्ग में जगह जगह पर निगम ने अपने स्तर पर डस्टबिन रखवा दिए हैं, जिससे कि दुकानदार और जायरीन सड़क पर कचरा नहीं फेंके।

दरगाह बाजार से देहली गेट तक करीब 25 डस्टबिन रखे गए। वहीं  निगम के सफाईकर्मियों की टीम सड़क पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए हुए है।  व्यापारियों से भी समझाइश की गई कि वे अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखें और कचरा सड़क पर नहीं फैलने दें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ