Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025


ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025

सफलता की कहानी - 1
वृद्धावस्था पेंशन हुई शुरू

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कडैल में आयोजित शिविर में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण सामने आया। शिविर के दौरान ग्राम डुंगरिया खुर्द की श्रीमती लाड़ कंवर उपस्थित हुई और उसने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन काफी लंबे समय से बंद थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर पेंशन आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन योजना में पंजीकरण कर लाभ प्रदान किया गया। शिविर में मौके पर ही पेंशन संबंधी सभी कार्य होने और पेंशन चालू होने पर लाभार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं उपस्थिति शिविर प्रभारी व सभी को धन्यवाद दिया।


ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025

सफलता की कहानी - 2
शिविर में मौके पर भूखण्ड का पट्टा जारी

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अन्तर्गत उपखण्ड अरांई की ग्राम पंचायत ढसूक में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी श्रीमती आशा पत्नी महावीर द्वारा ग्राम पंचायत ढसूक में अपने भू-खण्ड का पट्टा बनवाने हेतु आवेदन किया गया था।

शिविर प्रभारी द्वारा मौके पर पंचायतीराज द्वारा प्रार्थी को भू-खण्ड का स्वामित्व प्रोपर्टी पार्सल तैयार करने को कहा गया। तत्पश्चात टीम द्वारा आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर पट्टा पत्रावली तैयार कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को भूखण्ड का पट्टा जारी किया गया। इससे प्रार्थी के परिवार को उनके आवास का स्वामित्व मिला है। इससे प्रार्थी एवं उसके परिवार को आर्थिक सम्बलता प्राप्त होगी। प्रार्थी ने पट्टा प्राप्त कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और राज्य सरकार, कैम्प प्रभारी, तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025

सफलता की कहानी - 3
शिविर में मौके पर भूखण्ड का पट्टा जारी

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अन्तर्गत उपखण्ड भिनाय की ग्राम पंचायत सिंगावल में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेखा गुर्जर पत्नी नाथूलाल गुर्जर निवासी सिंगावल उपस्थित हुई। उसने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत दो दुधारू पशुओं का इस योजना में बीमा करवाया। लॉटरी के माध्यम से मेरा नाम चयनित हुआ। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, शिविर प्रभारी एवं पशुपालन विभाग का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।

शिविर प्रभारी जीतू कूलहरी (उपखण्ड अधिकारी भिनाय) ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत दुधारू पशुओं की आपातकालीन मृत्यु हो जाने पर राज्य सरकार द्वारा संभावित नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए बीमित मूल्य का भुगतान कर आर्थिक संबल प्रदान किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ