Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से बतायी राज्य सरकार की उपलब्धियां

विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से बतायी राज्य सरकार की उपलब्धियां

विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से बतायी राज्य सरकार की उपलब्धियां

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, आमजन में वितरित किया प्रचार साहित्य

विधायक अनिता भदेल ने भी विकास रथ के माध्यम से गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्स सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 2 साल - नवउत्थान नयी पहचान बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान कार्यक्रमों की श्रृघंलाओं में जिले की 6 विधानसभाओं में एलईडी वेन द्वारा विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इसी श्रृघंला में शनिवार को अजमेर उत्तर विधानसभा में रथ यात्रा परिभ्रमण में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भाग लिया एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ कार्यक्रम में विधायक अनिता भदेल भी सम्मिलित हुई। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास रथ का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार के दो वर्षों के कार्योे से आमजन को अवगत कराया साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी एवं विधायक श्रीमती भदेल द्वारा आमजन को प्रचार सामग्री वितरित की गई।

विकास रथ द्वारा अजमेर उत्तर में पुराना नगर निगम भवन, सोफिया कॉलेज, कालू की ढाणी, कुन्दन नगर सामुदायिक भवन, सीआपीएफ कैम्पस एवं पलटन बाजार क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्योें की जानकारी आमजन को दी गई। इसी प्रकार अजमेर दक्षिण विधानसभा में जोंसगंज चौराहा, गढ़ी मलियान, अशोक नगर, सुभाष नगर, खानपुरा क्षेत्र में सरकार की योजना एवं कार्यों के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ