रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ने किया अजमेर स्टेशन का निरीक्षण
रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (टूरिज्म एंड कैटरिंग) अमित वर्धन ने शनिवार को अजमेर स्टेशन का निरीक्षण किया।
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उनका मुख्य फोकस आईआरसीटीसी बेस किचन व स्टेशन की खानपान इकाइयों पर रहा। खानपान इकाइयों के अंतर्गत वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को दिए जाने वाले खाने की बेस किचन, फूड प्लाजा, जनआहार आदि का निरीक्षण किया और खानपान क्वालिटी को और भी अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए ताकि इससे संबंधित यात्रियों की किसी प्रकार की शिकायतें ना आए । खानपान से जुड़े सभी कांट्रेक्चुअल स्टाफ के पास क्यूआर कोड वाले आईकार्ड होने के निर्देश दिए। श्री अमित वर्धन द्वारा 'वन स्टेशन -वन प्रोडक्ट' (ओएसओपी) स्टॉल का भी निरीक्षण किया और मंडल की सभी ओएसओपी स्टॉल को आधिकाधिक प्रोत्साहन दिए जाने के भी निर्देश दिए ताकि यात्रियों को उस स्टेशन से संबंधित लोकप्रिय व विशेष वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध खाने- पीने की चीजों की क्वालिटी भी चेक की और यात्रियों से भी खान-पान व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया। इसके अलावा स्टेशन रि- डेवलपमेंट के बारे में भी जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री मिहिर देव, स्टेशन मैनेजर श्री रवीश कुमार तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राजकुमार स्वर्णकार सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ