Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ग्राम खरेखड़ी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ग्राम खरेखड़ी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ग्राम खरेखड़ी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ

सड़क व सामुदायिक भवन निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर आधारभूत सुविधाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को ग्राम पंचायत खरेखड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गांवों को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त बनाकर ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारते हुए प्रत्येक गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम खरेखड़ी में परसाराम महाराज के मकान से राजकीय विद्यालय तक लगभग 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों, ग्रामीणों एवं स्थानीय आवागमन को सुगमता मिलेगी तथा क्षेत्र की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इसके साथ ही देवनानी ने विधायक कोष के अंतर्गत ग्राम खरेखड़ी स्थित मुख्य हथाई के पास लगभग 16 लाख 65 हजार रुपए की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक स्थायी एवं सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध होगा। इससे ग्राम स्तर पर सामुदायिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए जनभागीदारी आवश्यक है और सरकार जन आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आधारभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की श्रृंखला जारी रहेगी।

इस अवसर पर हनुमान महाराज, पाछू सिंह, साजन सिंह, राम सिंह रावत, दीपक शर्मा, सीताराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ