भावी पीढ़ी को श्रेष्ठ नागरिक बनाने को समर्पित हो शिक्षा नीति : डॉक्टर सोनल
रायन इंटरनेशनल स्कूल का मोंटेसरी ग्रेजुएशन समारोह संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप की निदेशक डॉक्टर सोनल पिंटो ने यहां कहा है कि भाभी पीढ़ी को श्रेष्ठ नागरिक बनाने तथा अपनी संस्कृति से जुड़े रखने हेतु शिक्षा नीति बनानी होगी शिक्षा केवल डॉक्टर इंजीनियर बनने का माध्यम नहीं बल्कि एक बेहतर इंसान बनाने का माध्यम होना जरूरी है!
रायन स्कूल ग्रुप के 50 में वर्ष समारोह के अंतर्गत रविवार को मेडिकल कॉलेज सपाकर में आयोजित वार्षिक मोंटेसरी ग्रेजुएशन समारोह में लगभग 300 नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां के माध्यम से वहां उपस्थित अपार जन समूह को मंत्र मुक्त कर दिया!
स्कूल प्राचार्य संगीता आचार्य के अनुसार नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह के माध्यम से ऊंची उड़ान भरने हेतु प्रेरित किया गया प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यू आर स्पेशल का नाट्य मंचन रहा सितारे जमीन पर आर्केस्ट्रा प्रस्तुति नृत्य नाटिकाएं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब हंसाया एवं तालियां बटोरी!
इस अवसर पर वार्षिकोत्सव की थीम थीम ब्रेव द प्रेजेंट राइस द फ्यूचर की प्रस्तुत्ती, रायन प्रिंस रेयांश अग्रवाल रुद्राक्ष ओझा तथा रयान प्रिंसेस सहज गंगवानी वे धारवी करमचंदनी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर मेघा रतन ब्रिगेडियर भूपेंद्र सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, सीआरपीएफ ज्योति यादव, विजय कुमार, सांखला जयप्रकाश चारण एवं अक्षत सिंह चौधरी सहित विशेष गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ