कृष्ण सुदामा मिलन देख श्रोताओं के निकले आंसू
फूलों एवं इत्र से खेला फाग
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । कथावाचक आचार्य आमोद कृष्णशरण दाधीच ने कहा कि कृष्ण भगवान भक्तों की रक्षा कर उनकी इच्छा पूरी करते है । बचपन के मित्र सुदामा के आगमन की खबर सुन गरीब सुदामा का स्वागत कर आनंदित हुए । परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाते हुए महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण के पौत्र एवं अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित ने जीवन में कई पाप किए । ऋषियों के श्राप से सांप से काटने से घबरा कर श्रीकृष्ण की शरण में आकर मोक्ष को प्राप्त किया । महाराज कृष्णशरण वैशालीनगर स्थित सर्वधर्म मंदिर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तहत बुधवार को सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष के प्रसंग का वर्णन किया । पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि आज सुदामा एवं कृष्ण मिलन की सजीव झांकी सजाई गई । जिसे देखकर श्रोताओं के अश्रु की धाराएं बहने लगी । सजीव चित्रण ने भक्तों को मित्रता के महत्व का अहसास करा दिया । संख्या में भाग लेकर भक्तिरस का आनंद लिया । सुनील, अनिल, लोकेश योगेश ने व्यासपीठ की पूजा की एवं आरती की । महिलाओं ने भाव विभोर होकर भजनों पर नृत्य किया । कथा में आज अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी । पूरा क्षेत्र में धार्मिक उत्साह एवं भक्ति का वातावरण बन गया ।
प्रवीण, सौरभ, आभा गांधी ने बताया कि आज कथा विश्राम पर इत्र एवं फूलों की होली खेली गई । सभी ने मिलकर फागोत्सव मनाया । दूर दूर से श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए आ रहे है । अनीश, अक्षत एवं पार्थ अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 8.15 बजे हवन एवं पूजन होगा । भागवत के दशांश भाग एवं तुलसी सहस्त्र पाठ किया जाएगा । साथ ही गीता के मूल पाठ का श्रवण किया जाएगा । लड्डू गोपाल का अभिषेक कर प्रसाद वितरित किया जाएगा ।

0 टिप्पणियाँ