Ticker

6/recent/ticker-posts

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन क्लबिंग, अजमेर में एक अनूठा आयोजन

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन क्लबिंग  अजमेर में एक अनूठा आयोजन : युवा देर रात तक झूमे

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन क्लबिंग  अजमेर में एक अनूठा आयोजन : युवा देर रात तक झूमे

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन क्लबिंग
अजमेर में एक अनूठा आयोजन : युवा देर रात तक झूमे

कार्यक्रम में अंत में श्री हनुमान चालीसा की रिधम पर प्रस्तुति

दुःख भंजन एक बार हमसे साँवरे..., जैसे गीतों को संगीत में नए इंस्ट्रूमेंट का किया प्रयोग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।  नववर्ष की पूर्व संध्या पर अजमेर में आयोजित भजन क्लबिंग कार्यक्रम में भक्तों ने देर रात तक भक्ति-रस में डूबकर आनंद लिया। भक्ति और आधुनिक संगीत शैली के समन्वय ने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया। कार्यक्रम शिवोरा द कीर्तन क्लब एवं स्वामी स्मूह के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी कॉम्पलेक्स स्थित रसोई बैक्वेंट हॉल में आयोजित किया गया।

समन्वयक कंवल प्रकाश ने बताया कि आयोजन में जेन-ज़ी युवाओं की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, युवाओं ने पारंपरिक भजनों की आधुनिक प्रस्तुति पर उत्साहपूर्वक झूमते हुए भक्ति का नया अनुभव किया। कलाकारों ने दुःख भंजन एक बार हमसे साँवरे..., मन लागो मेरो यार फकीरी में..., फूलों में सज रहे हैं मेरे बाँके बिहारी लाल..., तुम उठो सिया श्रृंगार करो, भज गोविन्दम्, भज गोविन्दम्, अधरं मधुरं, राधा रानी कृपा कीजिए... एवं शिव कैलाशों के वासी..., कलाकारों ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

निर्देशक गौरांग किशनानी ने बताया कार्यक्रम में शिवोरा, द कीर्तन क्लब के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रमुख कलाकारों में निदेशक -डॉ. रजनीश, सह-निदेशक -हृदयांशी, आस्था, राजकुमार, मुकेश त्रिपाठी सहित अन्य कलाकार ने प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम में प्रस्तुत भजनों में कीर्तन, है इन भजनों से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बन गया और श्रोताओं की तालियों से सभागार गूंज उठा। कार्यक्रम के समापन पर श्री हनुमान चालीसा की रिधम पर प्रस्तुति दी गई।

शहर में इस प्रकार के आध्यात्मिक एवं सांगीतिक आयोजन को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया और भजन क्लबिंग का यह कार्यक्रम यादगार बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ