प्रांतीय खेल महाकुंभ का रंगारंग समापन
नागौर एक्सट्रीम रही क्रिकेट विजेता
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग के आह्वान पर डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक उदयपुर में आओ खुशियां बांटे की थीम पर आयोजित किये गए ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर हर संभाग की पुरुष क्रिकेट, महिला क्रिकेट की टीम ने भाग लिया । विजेता टीम को 15000 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 10000 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई । 100 मीटर रेस में अलग अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
स्पोर्ट्स के प्रांतीय सभापति लायन नितिन शुक्ला ने बताया कि आयोजन में बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, केरम, चेस की प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । महिलाओं के लिए खो खो एवं चेयर रेस आयोजित की गई । जवाई लेपर्ड, उदयपुर स्ट्राइकर्स, शिवगंज स्ट्राइकर्स, सिवांची मालानी, मेवाड़ लायंस, लायंस ऑफ अजमेर, नागौर एक्सट्रीम की क्रिकेट टीमो ने भाग लिया । फाइनल मैच सिवांची मालानी एवं नागौर एक्सट्रीम के बीच हुआ , जिसमें नागौर एक्सट्रीम विजेता रही । मैन ऑफ मैच मनीष टांक रहे । मैन ऑफ द टूर्नामेंट मनीष शर्मा रहे । बेस्ट बैट्समैन भी मनीष शर्मा रहे जिन्होंने 267.53 की स्ट्रीक रेट से 206 रन बनाएं । बेस्ट बॉलर कृष्णपाल सिंह रहे जिन्होंने 9 विकेट लिए । टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जवाई लेपर्ड एवं शिवगंज स्ट्राइकर्स में हुआ, जिसमें जवाई लेपर्ड विजय रही । मैन ऑफ द मैच डॉ मनीष रहे । क्रिकेट मैचों की कमेंट्री उमेश मेंदतिया ने शानदार तरीके से की । सभी विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ताराचंद गहलोत ने प्रदान किए ।
इस अवसर पर प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, लायन सी पी विजयवर्गीय, पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, लायन सुरेश गोयल, लायन अरविन्द चतुर, लायन प्रभा विजय, लायन राजेश शर्मा, लायन अशोक जैन, लायन जे के जैन , लायन आभा गांधी, लायन अशोक नुवाल, लायन सुषमा आहूजा, लायन मंजुला जैन, लायन जितेंद्र सिसोदिया सहित काफी संख्या में उपस्थित लायन सदस्यों ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की ।

0 टिप्पणियाँ