Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल यात्रियों की सुविधा : अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेल यात्रियों की सुविधा : अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेल यात्रियों की सुविधा : अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर से 27 दिसंबर के स्थान पर 28 दिसंबर को नये नंबर से होगी संचालित

रेलवे द्वारा उर्स मेले के लिए अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी संख्या 0 7732, अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा अजमेर से 27 दिसंबर के स्थान पर 28 दिसंबर को नये नंबर 0 7730, अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 0 7730, अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेलसेवा 1 ट्रिप दिनांक 28 दिसंबर रविवार को अजमेर से 10:25 संचालित होकर अगले दिन 23:30 हैदराबाद पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा जं.,नान्देड, मुदखेड, धर्माबाद, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचल, मलकाजगिरि एवं सिकन्दराबाद स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 16 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें होगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ