Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान सम्मेलन : उन्नत खेती, समृद्ध किसान कार्यक्रम मंगलवार को

किसान सम्मेलन : उन्नत खेती, समृद्ध किसान कार्यक्रम मंगलवार को

किसान सम्मेलन : उन्नत खेती, समृद्ध किसान कार्यक्रम मंगलवार को

जिला कलक्टर ने किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सौंपे दायित्व

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार 23 दिसम्बर को किसान सम्मेलन - उन्नत खेती, समृद्ध किसान आगे बढ़ रहा राजस्थान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मेड़ता सिटी नागौर में किया जाएगा। प्रस्तावित किसान सम्मेलन उन्नत खेती, समृद्ध किसान में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल द्वारा लाभार्थियों एवं किसानों के साथ वर्चवल संवाद भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एवं उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक को नोडल अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विभाग वार गतिविधियों के लिए दायित्व आवंटित किए गए है।

उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए गृह विभाग, अग्निशमन वाहन, सजावट, माइक, साउंड सिस्टम, एलईडी, इंटरनेट कनेक्शन इत्यादि की व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त, पेयजल एवं अल्पाहार के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त, चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंस के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंटरनेट कनेक्टिविटी का परीक्षण एवं वर्चुअल संवाद के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक, सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ