निःशुल्क 10 दिवसीय क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन तथा भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा किशनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को दस दिवसीय अन्तरंग अर्थ एवं भगंदर क्षार सूत्र निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ खांडल विप्र छात्रावास कृषि उपज मण्डी के पास जयपुर रोड़ किशनगढ़ में हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद् सभापति दिनेश सिंह राठौड़, अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्र मीना, उप सभापति मनोहर ताराणी, युवा भाजपा नेता श्री सुभाष चौधरी, अतिरिक्त निदेशक संभाग अजमेर डॉ. शिव सिंह, उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना, भारत विकास परिषद् अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल एवं रामावतार उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी डॉ. जगदीश सिंह राजावत ने बताया की इस चिकित्सा शिविर में अर्थ भगंदर आदि रोगों से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क शल्य उपचार किया जाएगा। इसमे मरीजों को 10 दिनों तक इस शिविर में रहने, खाने की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। इस चिकित्सा शिविर में अर्थ, भगंदर के अतिरिक्त पंचकर्म आदि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों का उपचार किया जाएगा। अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा विभिन्न वात रोगों, घुटनों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, फ्रोजन शोल्डर पैरों की कीले एवं त्वचा पर होने वाले मस्से आदि की चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बहिरंग मरीजों का उपचार किया जाएगा। यह निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर 21 दिसम्बर तक निरंतर रहेगा।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना ने बताया की सभी व्यक्ति जो इन बीमारियों से ग्रसित हैं। वह इस चिकित्सा शिविर में आ कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श एवं उपचार करवाए। अपने परिजनों एवं अन्य लोगों को भी इस बारे में अवगत करवाए। शिविर समाप्ति तक लगभग 150 मरीजों का शल्य पंजीयन किया गया एवं 48 रोगी भर्ती किए गए। लगभग 260 मरीजों ने इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर बहिरंग चिकित्सा से लाभान्वित हुए।
शिविर में डॉ. आशीष सोनी, डॉ. लक्ष्मी सैनी, डॉ. हेमराज सेन, डॉ. दिनेश मीना, डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ. रवि वर्मा, गिरिराज शर्मा, तनुज सैनी, आदित्य शर्मा आदि ने अपनी सेवाए दी।

0 टिप्पणियाँ