सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर 11 से 25 दिसम्बर तक पूरे राज्य में सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा हैें। अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को सशक्त बनाने की दिशा में कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यालय में विभिन्न काम के लिए उपस्थित लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसमें सभी ने सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों के पालन और सड़क पर जिम्मेदार व्यवहार का संकल्प लिया। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का सदैव उपयोग करना, नशे में वाहन नहीं चलाना तथा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग से बच कर सड़क पर दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिज्ञा ली।
इस दौरान अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश टहल्यानी, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा, निरीक्षकगण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों में, शहर के दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा समझाईश एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत अरुणोदय पब्लिक स्कूल में परिवहन निरीक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जिले में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं प्रावधानों की पालना करने, विशेषकर लेन ड्राइविंग की पालना तथा सुरक्षित वाहन संचालन के लिए समझाईश की गई।

0 टिप्पणियाँ