Ticker

6/recent/ticker-posts

फैक्ट्री वर्कर्स का मित्तल हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप, इनर व्हील क्लब की सराहनीय पहल

फैक्ट्री वर्कर्स का मित्तल हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप, इनर व्हील क्लब की सराहनीय पहल

फैक्ट्री वर्कर्स का मित्तल हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप, इनर व्हील क्लब की सराहनीय पहल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। इनर व्हील क्लब अजमेर की ओर से एसोसिएटेड इंजीनियर्स एंड इंडस्ट्रियल्स प्राइवेट लिमिटेड के पचास से अधिक फैक्ट्री वर्कर्स का मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। यह आयोजन कर्मकारों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में क्लब की महत्वपूर्ण पहल रही।

क्लब की अध्यक्ष पूर्णिमा तोषनीवाल और सचिव नीलिमा रेलन के नेतृत्व में सदस्य बुधवार को हॉस्पिटल पहुंचीं और हेल्थ चेकअप में शामिल वरिष्ठ चिकित्सकों - सीनियर फिजीशियन डॉ. संदीप बाघे, पैथोलॉजिस्ट डॉ. मधु काबरा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा खिंची, डॉ. रमाकांत गोयल तथा ईको कार्डियोग्राफर डॉ. शैलेश वर्मा से मुलाकात कर वर्कर्स के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

क्लब प्रतिनिधियों ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में मिले सहयोग, आधुनिक जांच सुविधाओं और व्यवस्थाओं का अनुभव अत्यंत संतोषजनक रहा। फैक्ट्री वर्कर्स ने भी त्वरित जांच प्रक्रिया और विशेषज्ञ परामर्श की सराहना की। क्लब की ओर से बताया गया कि चिकित्सकों के सुझाव फैक्ट्री प्रबंधन को साझा किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

उमा जैन ने कहा कि तेज रफ्तार जीवनशैली में लोग स्वास्थ्य जांच को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में क्लब द्वारा वर्कर्स का हेल्थ चेकअप करवाना प्रेरणादायक संदेश है। कार्यक्रम में क्लब सदस्य अंजू रावत, कल्लियोपी जैन, रीना अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं।

हेल्थ कैंप के सफल आयोजन में मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर जनसंपर्क अधिकारी नितेश भारद्वाज और फ्रंट ऑफिस स्टाफ आयुषि मारोठिया का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ