Ticker

6/recent/ticker-posts

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 में अजमेर डिवीजन के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 में अजमेर डिवीजन के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

मंडल रेल प्रबन्धक ने सम्मानित कर दी शुभकामनाऐं

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2025 में अजमेर डिवीजन के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रेल प्रशासन के खेलों व खिलाड़ियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन का ही परिणाम है की हाल ही में 12 से 14 दिसंम्बर तक अहमदाबाद में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे कुश्ती टीम ने फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन मे ओवरऑल चैंपियनशिप जीती है | इस टीम में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के भी दो पहलवान रोहन नारायण गावेड़ी व सरवन कुमार भी शामिल थे|  रोहन नारायण गावेड़ी ने  फ्रीस्टाइल श्रेणी में तथा सरवन ने ग्रीको रोमन शैली में कांस्य पदक जीत चैंपियनशिप जीतने में अहम रोल निभाया|  इंडियन रेलवे रेसलिंग टीम के कोच और उप मुख्य टिकिट निरीक्षक अजमेर मंडल नरेश कुमार की भी टीम को यह चैंपियनशिप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका रही |  

प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के पश्चात पहलवान रोहन नारायण गावेड़ी व कोच नरेश कुमार ने आज मंडल कार्यालय में अजमेर मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष तथा मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा से मुलाकात की| इस अवसर पर राजू भूतड़ा ने रोहन नारायण गावेड़ी व कोच नरेश कुमार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतकर रेलवे और अजमेर मंडल को गौरवान्वित करने पर बधाई दी और सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विकास बूरा और अजमेर मंडल खेलकूद संघ के सचिव प्रदीप कुमार उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रोहन नारायण गावेड़ी अजमेर मंडल के राणाप्रतापनगर  तथा सरवन कुमार अजमेर स्टेशन पर पदस्थ है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ