Ticker

6/recent/ticker-posts

माइंस विभाग की अजमेर टीम द्वारा देररात औचक कार्रवाई कर अवैध खनिज परिवहन

माइंस विभाग की अजमेर टीम द्वारा देररात औचक कार्रवाई कर अवैध खनिज परिवहन

माइंस विभाग की अजमेर टीम द्वारा देररात औचक कार्रवाई कर अवैध खनिज परिवहन

करते चार डंपर जब्त, एस्कार्ट करती स्कार्पियों व संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अजमेर, जयपुर (अजमेर मुस्कान)। माइंस विभाग की अजमेर वृत की टीम ने विजय नगर-नसीराबाद क्षेत्र में देर रात व प्रातः तड़के अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ औचक कार्रवाई करते हुए चार डंपर जब्त किये हैं वहीं अवैध परिवहन करते हुए रेत के डंपर का खान विभाग की टीम द्वारा पीछा करने के बावजूद एक स्कार्पियों कार की मदद से भगा ले जाने में सफल हो गए। 

अजमेर वृत के अधीक्षण खनि अभियंता जय गुरुबख्सानी ने बताया कि शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए देर रात विजय नगर और नसीराबाद क्षेत्र में औचक कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान विजय नगर क्षेत्र में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए दो डंपर जब्त किये गये। इसके साथ ही विजय नगर नसीराबाद क्षेत्र में दो डंपर ग्रेनाइट का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किये गये हैं। 

खान विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते एक डंपर का पीछा करने पर डंपर चालक ने रेत का बीच रोड़ ही फैलाते हुए फरार हो गया। रेत डंपर का पीछा करती विभागीय टीम के कार्य में एक स्कार्पियों से रास्ता रोकने और रेत के डंपर को भगाने में सहयोग किया। 

अधीक्षण खनि अभियंता जय गुरुबख्सानी ने बताया कि विभागीय टीम में अधीक्षण खनि अभियंता के साथ ही खनि अभियंता विजिलेंस अजमेर, सहायक खनि अभियंता सावर शामिल रहे। उन्होंने बताया कि रेत का अवैध परिवहन कर भागने में सफल डंपर चालके, मालिकों और एस्कार्ट करती स्कार्पियों सवारों के खिलाफ पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ