Ticker

6/recent/ticker-posts

मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना

मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना

मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के कंट्रोल कार्यालय में मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के अनुसार इस प्रणाली के माध्यम से अजमेर मंडल में संचालित सभी ट्रेनों की गतिविधियों की केंद्रीकृत रूप से एक ही स्थान से निगरानी की जा सकती है। यह प्रणाली एक ऐसे अनुप्रयोग पर आधारित है जिसमें एक ही कंप्यूटर से जुड़े अनेक डिस्प्ले (मॉनिटर/टीवी) के माध्यम से कार्यक्षेत्र का विस्तार किया गया है, जिससे सभी बोर्ड/सेक्शन की ट्रेन मूवमेंट एकल डिस्प्ले स्क्रीन पर वास्तविक समय में देखी जा सकती है। इस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य मंडल स्तर पर डाटा लॉगर के द्वारा ट्रेन संचालन की रीयल-टाइम निगरानी प्रदान करना है, जिससे कार्यक्षमता में वृद्धि, ट्रेन शेड्यूलिंग संसाधनों का बेहतर उपयोग तथा विलंब में न्यूनतम कमी संभव हो सके। मल्टी मॉनिटरिंग डिस्प्ले सिस्टम का उपयोग करते हुए अजमेर कंट्रोल कार्यालय में कुल पाँच नियंत्रण बोर्ड—मदार-चंदेरिया, चित्तोडगढ-उदयपुर-हिम्मतनगर, मदार –मारवाड़ जं, मारवाड़ जं –पालनपुर,  तथा डिप्टी पंचुअलिटी बोर्ड के माध्यम से ट्रेनों की मूवमेंट एवं समय-सारणी की निगरानी की जा रही है। यह कार्य वरिष्ठ मंडल संकेत एंव दूरसंचार इंजीनियर श्री राम अवतार मीणा के दिशा निर्देशन में निर्धारित अवधि से पहले सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ