Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री को मिला अन्तर्राष्ट्रीय अटल अवार्ड


मंत्री को मिला अन्तर्राष्ट्रीय अटल अवार्ड

मंत्री को मिला अन्तर्राष्ट्रीय अटल अवार्ड

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में अटल फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें लायंस क्लब इंटरनेशनल के निवर्तमान प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री को सम्मानित किया गया ।  उन्होंने कहा कि यह आयोजन मात्र सम्मान समारोह नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी को जन्म शताब्दी वर्ष की श्रद्धांजलि है, और उनकी संस्कार शैली से जुड़े व्यक्तियों को भी सम्मानित कर फाउंडेशन ने शताब्दी वर्ष की श्रद्धांजलि दी । 

अटल फाउंडेशन की अध्यक्षा अपर्णा सिंह ने बताया कि वाजपेयी ने विरोध में भी मर्यादा जैसे लोकतांत्रिक संस्कार को अपने आचरण से सिद्ध किया है , सादगी में गरिमा और संयम में शक्ति अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन शैली थी । 

संस्था के चेयरमैन रमेश भूतड़ा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमें सिखाता है कि संस्कार केवल उपदेश नहीं, आचरण की साधना हैं। सत्ता, सफलता और सम्मान के शिखर पर रहते हुए भी उन्होंने सादगी, शालीनता, सहिष्णुता और राष्ट्रप्रेम को नहीं छोड़ा।

अटल जी के जीवन का संदेश है कि 

संस्कारों से संस्कृति जीवित रहती है, और संस्कृति से राष्ट्र सशक्त बनता है।

संस्कार ही हमारी पहचान हैं से जुड़े समाजसेवी श्याम सुन्दर मंत्री को 45 वर्षीय दीर्घकालिक सामाजिक सेवाओं एवं संस्कार निर्माण के कार्यों को भारत ही नहीं विदेश में भी कर भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने  के लिए कार्य किया ।  

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन श्याम सुन्दर मंत्री को 2002 में महामहिम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के करकमलों से राष्ट्रीय पुरस्कार , 2004 में राजस्थान सरकार द्वारा महामहिम राज्यपाल मदनलाल खुराना के हाथों, भास्कर समूह द्वारा इंडिया प्राइड अवार्ड, लॉयन्स इन्टरनेशनल के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मान पत्र एवं प्रेसिडेंशियल मेडल, स्थानीय प्रशासन द्वारा अनेक बार और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । श्याम सुन्दर मंत्री ने उद्बोधन में संस्कार निर्माण के कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से निर्मित गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की जानकारी उपस्थित लोगों को दी और बताया कि भ्रूण हत्या रोकथाम, संस्कार निर्माण के कार्य, पुरातन परम्पराओं की वैज्ञानिकता पर विचार गोष्ठी, मातृशक्ति सम्मेलन, मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी । 

मंच पर उपस्थित संस्था की अध्यक्ष अपर्णा सिंह, केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ राम चौधरी, यूपी के प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद गीता देवी, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी एवं भाजपा के उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संस्था के सलाहकार लेखराज माहेश्वरी सहित अन्य मंचासिन थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ