मैस्कॉट द स्कूल का 20वाँ वार्षिकोत्सव संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वरुण सागर रोड स्थित मैस्कॉट द स्कूल में विद्यालय का 20वें दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया l जिसका भव्य समापन आध्यात्मिक वातावरण में 24 दिसंबर को संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव के द्वितीय एवं अंतिम दिवस में “मीरदाद की कहानी” अपने पूर्ण स्वरूप में मंचित हुई, जिसने दर्शकों को आत्मचिंतन एवं अध्यात्म की गहराई से जोड़ दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष गुलाब मोतियानी एवं मुख्य अतिथि श्याम कपूर संयुक्त सचिव, सीबीएसई वर्तमान में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी अजमेर, निदेशक मधुर मोतियानी एवं प्रधानाचार्या सुरभि आनंद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक मधुर मोतियानी के प्रेरणादायी उद्बोधन ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। पहले दिवस की संक्षिप्त झलक के पश्चात ‘मन कुंतो’ नृत्य प्रस्तुति ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।
कार्यकर्म द्वितीय दिवस में क्रमशः लेंदार और देंदार, समय सबसे बड़ा मदारी, पश्चाताप और प्रभु-इच्छा, सिम-सिम, अंगूर बेल का दिवस, बेसार का सुल्तान, विश्वास का स्पर्श, विरह और निजघर तथा नौका दिवस और चेतावनी जैसे प्रभावशाली दृश्यों का मंचन किया गया। इन दृश्यों के माध्यम से समय, कर्म, पश्चाताप, विश्वास, त्याग एवं मानव चेतना जैसे गूढ़ विषयों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ‘इश्क़ आप’, ‘बंदेया रे बंदेया’, ‘शैडो डांस’, ‘पसूरी कोख’, ‘सांसों की माला’, ‘नेकी की राह’ एवं ‘साधो’ जैसे नृत्य दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहे। साथ ही समूहगान ‘मत कर माया पे अभिमान’ ने आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की। मंचीय प्रस्तुति के दौरान एनिमेशन एवं एलईडी विज़ुअल्स का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्याम कपूर ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की l अध्यक्ष गुलाब मोतियानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, शिक्षकों के समर्पण एवं विद्यालय प्रबंधन की उत्कृष्ट आयोजन क्षमता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
“मीरदाद की कहानी” प्रेम, प्रकाश, मौन एवं विश्वास के संदेश के साथ विद्यालय के 20वें वार्षिकोत्सव को स्मरणीय बनाते हुए भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

0 टिप्पणियाँ