राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हुआ आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। इसकी थीम डिजिटल न्याय के माध्यम से कुशल एवं त्वरित निस्तारण निर्वारित की गई।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भंवर सिंह राठौड़ ने डिजिटल माध्यम से उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय तथा ई-जागृति ऎप की अवधारणा के बारे में बताया। संगोष्ठी में न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर के सदस्य श्री दिनेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर के सदस्य दिनेश चतुर्वेदी द्वारा थीम के अनुसार बताया कि उपभोक्ताओं को डिजिटल माध्यम से न्याय को सरल और सुगम बनाया गया है। इसके चलते उपभोक्ता अपना वाद जिला, आयोग में या राज्य व राष्ट्रीय आयोग में घर बैठे अपना वाद दायर कर सकता है।
सीसीआई सचिव संजय गर्ग ने बताया उपभोक्ता सामान खरीदते समय जागरूकता रखें एवं सभी विभाग अपनी उपस्थिति आम जनता के बीच नियमित रूप से दर्ज करावें। सयुक्त सचिव सीसीआई श्री राजेन्द्र सिंह भींडर ने ऑनलाईन खरीददारी के दौरान होने वाले फ्रॉड के बचने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक रहने और भ्रामक विज्ञापन पर सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही का सुझाव दिया। एडवोकेट सुर्यप्रकाश गांधी द्वारा ई-कोर्ट परियोजना, वर्चुअल हियरिंग और ई-फाईल तथा ई-जागृति ऎप की अवधारणा के बारे में बताया। श्री अरेन्जय जैन ने बताया कि पेट्रोल पंप की रीडींग और एथनॉल की मात्रा के बारे में बताया। सीएफएआर एनजीओ की ओर से मेलवीन स्टेनले द्वारा ई-जागृति ऎप तथा कैपेसिटी बिल्डिंग के मॉड्यूल तैयार करने तथा पंचायत लेवल पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए सुझाव दिया। उपस्थित सदस्यों ने उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए सुझाव दिए।

0 टिप्पणियाँ