Ticker

6/recent/ticker-posts

आंतरिक सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक आयोजित

आंतरिक सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक आयोजित

आंतरिक सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आन्तरिक सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। इसमें अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विभिन्न कानून एवं शान्ति व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए इंटेलीजेन्स ब्यूरो, सेना, सीआईडी एवं अन्य इंटेलीजेन्स एजेन्सियों के मध्य आपसी समन्वय होना आवश्यक है। समस्त एजेन्सियां प्राप्त सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान करेंगी। इसमें नवीनतम तकनीक का उपयोग भी लिया जाना चाहिए। वर्तमान परिप्रेक्ष में सूचना प्रौद्योगिकी एवं साईबर इंटेलीजेन्सी का उपयोग भी लेने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील स्थलों की निगरानी एवं सुरक्षा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य हो। विभिन्न पर्वों पर भी कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। आगामी उर्स के दौरान लगातार गश्त होती रहनी चाहिए। रात्रि के दौरान विशेष रूप से सावधानी रखें। इसी प्रकार जूलुस एवं यात्राओं के दौरान भी शान्ति व्यवस्था रहनी चाहिए। क्षेत्र में निगरानी के लिए कैमरे कार्यशील अवस्था में रहें। बैठक में कई संवेदनशील विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ