Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में डीएमएफटी के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने निर्देश दिए कि डीएमएफटी के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत समस्त कार्यों को अविलंब प्रारंभ किया जाए तथा प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों की शुरुआत शीघ्र नहीं होगी उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में राज्य बजट घोषणाओं 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत डीएमएफटी से कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात जिन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति अभी शेष है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र जारी किया जाए। इसके साथ ही डीएमएफटी से संबंधित बजट घोषणाओं के कार्यों के लिए भूमि चिन्हीकरण एवं डीपीआर  से जुड़े सभी कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डीएमएफटी के प्रस्तावित कार्यों पर विभागवार चर्चा की गई तथा स्वीकृत कार्यों के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने पर सहमति बनी।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर स्वीकृत कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं हो और सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी की जाएं।

उन्होंने डीएमएफटी में पूर्व में स्वीकृत एवं पूर्ण हो चुके कार्यों के लिए उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए। डीएमएफटी के माध्यम से खनन प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने की आवश्यकता बताई । 

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ