एसआईआर के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा अजमेर दक्षिण में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस संबंध में राजनैतिक पार्टियों के साथ एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गरिमा नरूला ने की। बैठक में विधायक अनिता भदेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विपिन बैसिल, बसपा से गणपत लाल, सीपीआई (एम) से डॉ. प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। बैठक में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण, भौतिक सत्यापन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

0 टिप्पणियाँ