नवपंख संस्था ने क्रिसमस डे पर बच्चों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नव पंख संस्था द्वारा क्रिस्मस डे के अवसर पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ क्रिस्मस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर क्रिस्मस की खुशियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को क्रिस्मस कैप पहनाई गई, चॉकलेट , उपहार व भोजन वितरित किया गया। बच्चों ने गीत, नृत्य और खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा वातावरण खुशी और उमंग से भरा रहा।
नव पंख संस्था के सदस्यों ने बच्चों को प्रेम, भाईचारे और आपसी सहयोग का संदेश दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना, सद्भावना विकसित करना उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
नवपंख संस्था के प्रभारी नितिन उप्पल ने क्रिसमस डे के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “क्रिसमस प्रेम, सेवा और मानवता का पर्व है। जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटना ही इस दिन का सच्चा अर्थ है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम बच्चों के जीवन में मुस्कान लाने का प्रयास करते रहेंगे।”
इस कार्यक्रम में संस्था के मनिन्द्र कौर, नितिन उप्पल, मयंक चावला, राघव झा, सौरभ जैन, जीतेन्द्र डाबरिया सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर बच्चों के साथ क्रिस्मस डे मनाया।

0 टिप्पणियाँ