Ticker

6/recent/ticker-posts

द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 30 दिसम्बर की तैयारी जोरो पर


द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 30 दिसम्बर की तैयारी जोरो पर

साठ सोण (बुकी) महाराजों द्वारा विधि विधान से संपादित

महिलाओं ने पारंपरिक सिंधी गीत गाते हुए उपहारों को सुसज्जित किया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वामी हिरदाराम की प्रेरणा से सांई बाबा मंदिर, ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी, सेवा संस्थान, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडिस क्लब एवं मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान की संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का आयोजन आगामी 30 दिसंबर 2025 मंगलवार को अजय नगर स्थित सांई बाबा मंदिर परिसर में होगा।

समारोह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि शादियों की तैयारियां जोरों पर है, साठ सोण (बुकी) महाराजों द्वारा एक कन्या का विधि विधान व रीति रिवाज अनुसार सम्पन्न कराये गये

इस अवसर पर क्लब की महिलाओं ने पारंपरिक सिंधी गीत गाते हुए कन्या को दिये जाने वाले आवश्यक घरेलू सामानों की सुसज्जित पैकिंग की, इस दौरान सिंधी संस्कृति, सेवा भावना एवं सामूहिक सहभागिता की सुंदर झलक देखने को मिली।

समाज की महिलाओं ने गीत गाते हुए “मुहिंजा सुहिणा लाढा शल लाढ माणिंदे...., लाढो लाढी आणिंदो....., रख संदलीअ ते पेर मुंहिजा मोर लाढा....., एनर वढे शान सां मोटर में थो अचे..... नृत्य किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में इष्ट झूलेलाल व स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया व कार्यक्रम के अंत में झूलेलाल की आरती कर पल्लव किया गया।

समाज के भामाशाहों से प्राप्त उपहारों, सामग्रियों को स्वामी कॉम्पलेक्स के बैक्विट हॉल में सिंधी लेडीज़ क्लब की महिलाओं द्वारा भावनात्मक एवं सांस्कृतिक वातावरण में कन्यादान सामग्री की पैकिंग का कार्य संपादित किया गया।

इस अवसर पर दिशा प्रकाश किशनानी, कांता मनकानी, भारती सुजनानी, ललिता ईदनानी, ममता साधवानी, कोमल लालवानी, प्रियंका किशनानी, आरती तनवानी, नीतू  मोटवानी, सुनीता भगतानी, शारदा भागिया, हरि चदनानी, शंकर बदलनी, प्रेम केवलरामानी, हरीश तनवानी, ईसर भम्भानी, चन्दर नोतानी, रमेश टिलवानी, आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ