Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 : गंगासागर के लिए विशेष ट्रेन हुई रवाना

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 : गंगासागर के लिए विशेष ट्रेन हुई रवाना


वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 : गंगासागर के लिए विशेष ट्रेन हुई रवाना

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राज्य सरकार की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के अंतर्गत मंगलवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से गंगासागर के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन राणा प्रताप उदयपुर से शुरू हुई।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अन्तर्गत मंगलवार 9 दिसम्बर को राणा प्रताप उदयपुर से गंगासागर वाया अजमेर, जयपुर की विशेष ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन अजमेर से सायं 6.30 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन के में कुल 780 यात्रियों को गंगासागर की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है। इसमें अजमेर संभाग के 357 सम्मिलित है। यह यात्रा 6 दिवसीय यात्रा है। यह विशेष ट्रेन पूर्णतः वातानुकूलित है। इसकी समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से करायी जाती है। यात्रियों को भोजन आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ