तबीजी गांव के दो राजकीय विद्यालय में बांटे स्वेटर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के लोकप्रिय प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग द्वारा प्रांत को दिए गए प्रमुख कार्यक्रम "आओ खुशियां बांटे" एवं आओ गांव चले सेवा करे के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी, राजेश जय हिंद होजरी अजमेर, विजय वाधवानी उदयपुर, दिल्ली निवासी राजेश जैन एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से अजमेर के अंचल में बसा ग्राम तबीजी की दो राजकीय विद्यालय महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 266 विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर के साथ पेंट शर्ट आदि की सेवा भेंट की गई, साथ ही सभी बच्चो के मध्य खाद्य सामग्री में मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी ने अपने उद्बोधन में बच्चो को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण की बात कही जिससे बड़े होकर वे एक अच्छे व्यक्ति बनकर अपने विद्यालय एवं ग्राम का नाम रोशन कर सके।
क्लब अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में बहुत ही सम्मान के साथ बच्चो को सेवा प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य जसवंत सिंह चंदावत, विधायक प्रतिनिधि राहुल मंडावरिया, एस एम सी अध्यक्ष शिवराज साहू, संस्था प्रधान सुचिरता बघेल, दीपक प्रीतवानी, लोकेश कुमार, चेतना कंवर, मनोकामना माहेश्वरी, श्रेयांशी प्रजापति, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चन्द सोनी सहित दोनों विद्यालय के शिक्षकगण के साथ ग्राम के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। जिन्होंने सामाजिक सरोकार के अंतर्गत क्लब द्वारा दी गई सेवा को उपयोगी बताया एवं सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

0 टिप्पणियाँ