Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य सरकार के दो वर्ष : राज्य सहित जिले में चलेगा 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान

राज्य सरकार के दो वर्ष : राज्य सहित जिले में चलेगा 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान

राज्य सरकार के दो वर्ष : राज्य सहित जिले में चलेगा 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान

जिला कलक्टर ने विभागों को सौंपे दायित्व

प्रत्येक दिवस पर विभिन्न गतिविधि का होगा आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में 11 से 25 दिसम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा सभी विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं, जन-जागरूकता कार्यक्रमों, चालक जागरूकता, रिफ्लेक्टर टेप लगाने की पहल, बस बॉडी निर्माताओं व विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। पुलिस विभाग दुर्घटना संभावित स्थानों पर यातायात नियमों की अनुपालना, हेलमेट सीटबेल्ट के प्रति समझाइश, ओवरस्पीडिंग व गलत दिशा में वाहन न चलाने पर कड़ी निगरानी, मोबाइल उपयोग पर रोक और नियम पालन करने वालों को सम्मानित करने जैसे कार्य करेगा। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था, अवैध पार्किंग हटाने, रोड साइन व साइनेज लगाने तथा ब्लैक स्पॉट सुधारने का दायित्व निभाएगा, जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ड्राइवरों की स्वास्थ्य जांच, ट्रॉमा सेंटर की तत्परता और एम्बुलेंस उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम एवं स्थानीय निकाय विभाग सड़क प्रकाश व्यवस्था, जन-जागरूकता के लिए पोस्टर डिस्प्ले, सड़कों पर छोड़े गए पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने जैसे कार्य करेंगे। श्रम विभाग व्यवसायिक वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को निर्धारित समय से अधिक वाहन न चलाने और विभागीय नियमों के पालन के लिए जागरूक करेगा। शिक्षा विभाग विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद, संगोष्ठी, सड़क सुरक्षा शपथ, अधिकारियों के साथ संवाद एवं सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगा।

जिला कलक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक आयोजन, अभियान की मॉनिटरिंग, विभागीय समन्वय, अवैध निर्माण हटाने, हेलमेट, सीटबेल्ट एवं वाहन चलते समय मोबाइल उपयोग निषेध पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में 11 से 13 दिसम्बर तक जागरूकता और संस्थागत गतिविधियों का आयोजन होगा। गुरूवार 11 दिसम्बर को दुर्घटना संभावित स्थलों एवं मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों के उल्लंघन की रोकथाम, चालकों को समझाइश और नियम पालन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को हेलमेट,सीटबेल्ट एवं नो ड्रिंक एंड ड्राइव का संदेश दिया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार 12 दिसम्बर को विद्यालय एवं महाविद्यालयों में पोस्टर, स्लोगन, वाद-विवाद, क्विज, नुक्कड़ नाटक और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर राज्य और केंद्र सरकार की गुड समेरिटन योजना (राहवीर योजना), मुख्यमंत्री आयुष्मान सड़क सुरक्षा योजना सहित अन्य सड़क सुरक्षा योजनाओं से संबंधित सामग्री का वितरण होगा। शनिवार 13 दिसम्बर को राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम और सड़क सुरक्षा रैली एवं रन का आयोजन प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि 15 से 19 दिसम्बर तक सड़क सुधार, दुर्घटना स्थल प्रबंधन और यातायात नियंत्रण से संबंधित गतिविधियाँ होंगी। सोमवार 15 दिसम्बर को आवश्यक मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था सुधार, ब्लैक स्पॉट सुधार, सड़क किनारे खतरनाक स्थानों से अतिक्रमण हटाने और रोड फर्नीचर की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 16 दिसम्बर को मुख्य मार्गों और चौराहों पर हेलमेट एवं सीटबेल्ट की कड़ी जांच एवं वाहन चालकों को समझाइश दी जाएगी। बुधवार 17 दिसम्बर को व्यवसायिक वाहन चालकों की नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। आगामी 18 दिसम्बर को पुलिस, परिवहन एवं नगर निकाय मिलकर अवैध पार्किंग हटाने और राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर बने अवैध कटों को बंद करने का कार्य करेंगे। इसके पश्चात 19 दिसम्बर को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र, वाहन स्वामियों व अभिभावकों को बाल वाहिनी के सुरक्षित संचालन एवं नियमों की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभियान का अंतिम चरण 20 से 25 दिसम्बर तक व्यापक जन-सहभागिता और ड्राइवरों के नियमन पर केंद्रित रहेगा। चरण के प्रथम दिवस 20 दिसम्बर को विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से वाहनों पर मानक रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, गैर-मोटर चालित वाहनों पर टेप एवं पट्टी लगाने और रोड फर्नीचर की मरम्मत की जाएगी। ई-डीआरआर प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 दिसम्बर को आयोजित होगा। चालक जागरूकता कार्यक्रम, मोबाइल उपयोग निषेध, तेज गति व गलत दिशा में वाहन न चलाने पर विशेष अभियान 23 दिसम्बर को चलेगा। शहर में सड़क सुरक्षा दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जाएगा। श्रम विभाग के सहयोग से व्यवसायिक वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को निर्धारित समय सीमा से अधिक वाहन नहीं चलाने के संबंध में 25 दिसम्बर को जागरूक कर अभियान का समापन किया जाएगा। सबके सहयोग से 15 दिवसीय अभियान के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा के सभी आयामों पर संगठित और व्यापक रूप से कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ