राज्य सरकार के दो वर्ष : उप
मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी विकास रथों को रवाना
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को दोपहर 12 बजे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से जिले की समस्त विधानसभाओं के लिए 6 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, राज्य धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत, विधायक अनीता भदेल एवं रामस्वरूप लांबा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इन विकास रथों द्वारा जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक गांव एवं वार्ड के लिए प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी तय की गई है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी। साथ ही बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी।

0 टिप्पणियाँ