धरती माता बचाओ अभियान के तहत जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारत सरकार द्वारा चलाए गए धरती माता बचाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) संजय तनेजा ने बताया कि कृषकों की भूमि में उर्वरकों के संतुलित एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने और अनुदानित उर्वरकों के औद्योगिक प्रयोग तथा राज्य से बाहर परिगणन को रोकने के उद्देश्य से गठित कमेटी की प्रथम बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित आपूर्तिकर्ता उर्वरक निर्माता इफको के चीफ एरिया मैनेजर को सभी सहकारी समितियों को क्षेत्र में बुवाई के अनुपात में यूरिया एवं अन्य उर्वरक की समयबद्ध आपूर्ति करने के निर्देश दिए। यूरिया की जिले में दैनिक स्टॉक उपलब्धता एवं दैनिक निगरानी के निर्देश कृषि विभाग को दिए।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद अजमेर ने रबी मौसम में उर्वरकों की माह दिसंबर तक की मांग 20 हजार 600 मेट्रिक टन की मांग के विरुद्ध अब तक 20 हजार 52 टन की आपूर्ति की जानकारी दी। जिले में 1200 टन यूरिया का स्टॉक विभिन्न सहकारी समितियों तथा निजी विक्रय केंद्रों में उपलब्ध होना बताया गया।
बैठक में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजीव काजोट, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवदान सिंह,एसएमएस केवीके तबीजी के डॉ. दिनेश कछावा, सीएएम इफको निर्भय सिंह चौधरी, सहायक निदेशक अनुप्रिया यादव एवं शिवलाल यादव, प्रभारी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला टीकम चंद, कृषि अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह एवं अनिल गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी राजेश भोगावत, आदान विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण गोपाल उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ